जौनपुर : आला हॉस्पिटल के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को
# मानीकलां के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय के समीप निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रातः 11 से सांय 4 बजे तक
जौनपुर।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
आला हॉस्पिटल के तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार 21 मार्च को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। मानीकलां क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बेहतर अवसर है कि कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय पश्चिम तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मानीकलां पहुंच कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी एड. आज़म खान करेंगे।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वरिष्ठ सर्जन डॉ एए जाफरी, वरिष्ठ ईएनटी डॉ राजेश चंद्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ फरहाना सगीर, डॉ रोशन फरीदी, डॉ फहीम अहमद अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।इस शिविर में रक्त, शूगर, हेमोग्लोबिन, बीपी, दंत एंव नेत्र का निशुल्क परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा। इस कैम्प में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत योग्य परिवारों का 5 लाख तक निःशुल्क इलाज हेतु गोल्डन कार्ड भी बनाया जाएगा।
Mar 20, 2021