जौनपुर : उचक्कों ने छीना राह चलती युवती का पर्स
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
मां के साथ रिक्शे से एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रही युवती का पर्स बाइक सवार दो उच्चके छीन कर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी एजाज अली की पुत्री तलहत कौशर (20) बुधवार की रात करीब 8 बजे अपनी मां के साथ रिक्शे पर सवार होकर नगर के मिल्लत नगर स्थित एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रही थी कि पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो उचक्के उसका पर्स छीन कर फरार हो गए। पीड़िता के मुताबिक उसके पर्स में दो रूपए नगदी व मोबाइल फोन था भुक्तभोगी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
Mar 03, 2021