जौनपुर : उचक्कों ने सरकारी अस्पताल से पार किया मोबाइल
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में दवा लेने पहुंचे युवक का मोबाइल उचक्के ने पार कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। आजमगढ़ जनपद के माहुल बाजार निवासी सुदर्शन कुमार पुत्र पलटू राम गुरुवार की सुबह चिकित्सालय में दवा लेने के लिए पहुंचा। जहां मौजूद उचक्के ने युवक का मोबाइल पार कर दिया।
Feb 25, 2021