जौनपुर : उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने पहुंचे नीमा साथी
शाहगंज।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
शाहगंज के वरिष्ठ चिकित्सक व नीमा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रहमान को आज़मगढ़ ज़िले के प्रतिष्ठित महाविद्यालय शिब्ली पीजी कॉलेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देने उनके आज़मगढ़ रोड स्थित क्लीनिक पर पहुंच कर नीमा साथियों ने माल्यार्पण कर ज़ोरदार स्वागत किया एवं अपनी खुशियों का इज़हार किया। इस अवसर पर नीमा महासचिव डॉ तारिक़ बदरुद्दीन शेख़ ने कहा कि ये पल हम सबके लिए व संस्था के लिए बहुत गौरवपूर्ण है वहीं नीमा अध्यक्ष ने भी अपनी शुभकामनाएं दी साथ मे डॉ खुर्शीद, डॉ बलवंत सिंह, डॉ अतुल, डॉ हामिद, डॉ तारिक़ अंसारी भी उपस्थित रहे।
Mar 13, 2021