12.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

जौनपुर : एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2लाख 93हजार रुपये की हुई वसूली

जौनपुर : एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2लाख 93हजार रुपये की हुई वसूली

# बड़ौदा यूपी बैंक के तत्वावधान में आयोजित हुआ एकमुश्त समाधान स्वाभिमान कैम्प

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
               क्षेत्र के गौसपुर बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के तत्वावधान में मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय तिघरा में एकमुश्त समाधान स्वाभिमान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ौदा यूपी बैंक ने कुल 11लाख 64हजार रुपये के एनपीए हो चुके लोन को पूर्ण समाप्त कर ग्राहकों को राहत देते हुए उनसे 2लाख 93हजार की वसूली की। जिससे विभिन्न गॉवों के 44 गरीब किसानों व व्यावसायिक ग्राहकों को बैंक द्वारा सीधे लाभ पहुंचाया गया।

 

कैम्प में उपस्थित बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शशि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऐसे ग्राहकों को सीधे 75 व 70 प्रतिशत की छूट देकर लाभ पहुंचाया जा रहा है जो किसी कारणवश बैंक का लोन काफी समय से नही जमा कर पा रहे है। उनका लोन बैंक द्वारा गैर निष्पादित सम्पत्ति के रूप दर्ज हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 मार्च 2021 तक है।

ग्राहक अंतिम तिथि से पूर्व उक्त बैंक की शाखा में पहुंच कर अपने कुल ऋण रकम का मात्र 25 प्रतिशत जमाकर बैंक से एनओसी ले सकते है। शाखा प्रबंधक सर्वेश कुमार मिश्रा ने कैम्प में आये उन ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना कैम्प का लाभ लेते हुए बकाया धनराशि बैंक में नगद जमा कर एनओसी ले लिया। इस मौके पर ऋण अधिकारी सौरभ सिंह, जयहिंद, जिताऊ, जयनाथ, रामवृक्ष सिंह, रविन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Feb 23, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This