जौनपुर : एक साथ तीन लाइसेंसी असलहा नहीं सकेंगे, एक लाइसेंस करना होगा वापस- मनीष वर्मा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक साथ तीन लाइसेंसी असलहा रखने वालों को सख्त आदेश दिया है कि तत्काल एक असलहा स्थानीय थाने या आर्म्स डीलरों के यहाँ जमा कर असलहा जमा करने की सूचना तत्काल थानों पर दें। असलहा जमा न करने वालो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरे शस्त्र को अपने पारिवारिक सदस्य अथवा किसी अन्य को स्थानांतरण के आधार पर दिए जाने का कोई प्राविधान नही है इसलिए हर हालत में एक असलहा स्थानीय थाने या आर्म्स डीलरों के यहां जमा करना ही होगा।
Feb 27, 2021