जौनपुर : एलबम “अवध में नाच के गाना है वहीं मंदिर बनवाना है” की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गुलरा गांव के गोमती नदी तट व शिव मंदिर पर सोमवार को “अवध में नाच के गाना है वहीं मंदिर बनवाना है” की सूटिंग की गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसी गांव निवासी व बिहार प्रांत के ख्याति प्राप्त भक्ति गीत गायक बृजेश पाण्डेय सिंटू के द्वारा गाये गए इस गीत की लोग खूब प्रशंसा किए। गांव में कैमरे की नजर में साज बाज के साथ हो रही सूटिंग को ग्रामीण कौतूहल भरी नजरों से निहारते रहे। गायक श्री पांडेय ने कहा कि हम गीत के माध्यम से भोजपुरी भाषा को और उंचाइयो तक ले जाना चाहते है। देश की आधी से अधिक आबादी में भोजपुरी बोली जाती है। फिर भी इसे राष्ट्र भाषा में शामिल न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर रामानंद पाण्डेय, कैलाश नाथ, राजन, विवेक, रिंकू, पंकज, मिंटू आदि मौजूद रहे।
Mar 15, 2021