जौनपुर : एसएचओ खेतासराय सहित नगर पंचायत कर्मियों को लगा कोरोना टीका
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण लगातार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए गुरुवार की सुबह सीएचसी मिहरावां पर एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मी व नगर पंचायत खेतासराय के अधिशाषी अधिकारी अमित यादव सहित अन्य नगर पंचायत कर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावां पर गुरुवार को खेतासराय एसएचओ राजेश यादव सहित पुलिसकर्मी के साथ ही साथ नगर पंचायत खेतासराय के अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार यादव अपने कर्मचारियों के साथ कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज़ का टीका लगा। टीकाकरण कर लिए 130 को टारगेट किया गया। जिसमें से 102 लोगों का टीकाकरण हुआ। 28 लोगों को बीमारी के कारण टीकाकरण नहीं हो सका। इस दौरान प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ रमेश चन्द्रा, डॉ अमरदीप सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Feb 11, 2021