जौनपुर : एसडीएम ने किया राजकीय पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिलकर अस्पताल कर्मियों की जानकारी ली। एसडीएम ने चिकित्सालय के अधीक्षक मोहम्मद रफीक सिद्दीकी से चिकित्सालय की व्यवस्था पर बातचीत करते हुए कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। इसके बाद अस्पताल के वार्ड, एक्सरे, पैथोलॉजी आदि का भी निरीक्षण किया साथ ही प्रसूता महिलाओं के व्यवस्था की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Mar 05, 2021