जौनपुर : एसडीएम ने दिया अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे आठ कर्मचारियों के वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उप जिलाधिकारी ने मामले में लिखा पढ़ी के बाद जानकारी देने की बात कही है।
मंगलवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आठ कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इस बात पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का दिया। समाधान दिवस पर कुल 87 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। मामले में जानकारी मांगे जाने पर एसडीएम ने कहा कि लिखा पढ़ी के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
Mar 02, 2021