जौनपुर : एसडीओ व लिपिक पर जेई ने लगाया मारपीट का आरोप
बरसठी।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
विद्युत वितरण खंड के अवर अभियंता ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर एसडीओ व बड़े बाबू पर गाली गलौज करने व मारपीट का आरोप लगाया है।

अवर अभियंता पंकज कुमार ने आरोप लगाया कि 20 सितंबर तक चिकित्सकीय अवकाश पर थे। 21 सितंबर को ज्वाइन करने पावर हाउस पर पहुंचे तो बड़े बाबू महमूद आलम ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि एसडीओ के आने के बाद ही रिसीव किया जाएगा। आरोप है कि एसडीओ के आने बाद जब उनके कार्यालय में पहुंचा तो एसडीओ ने मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा। फोटो कॉपी देने पर नहीं माने कहा कि एक हजार रुपये दीजिये या ओरिजनल कागज दीजिये। इसी बात पर अवर अभियंता व एसडीएम के बीच गाली गलौज हो गई। इस संबंध में एसडीओ सुधीर कुमार का कहना है कि ओरिजनल सर्टिफिकेट मांगा गया था जिसको लेकर जेई ने अपशब्द कहा। हमने उन्हें कुछ नही कहा है। पैसा मांगने की बात झूठ है।