जौनपुर : ओवरलोड के चलते एक महीने में तीन बार जला ट्रांसफार्मर
# ग्रामीणों में आक्रोश, दी प्रदर्शन की चेतावनी
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
चौकी क्षेत्र के गोड़िला गांव में अब ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। बिजली विभाग की दुश्वारियों के चलते बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
क्षेत्र के गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद के कोपा फीडर अंतर्गत गोड़िला गांव में बिजली विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई आपूर्ति की जाती है, लेकिन इस गांव में दो हजार से ज्यादा आबादी रहने से गांव में लगे 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर इसका भार नहीं उठा पा रहा है। यह सिलसिला करीब तीन सालों से चलता चला आ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस गांव में विद्युत कनेक्शन तो लगातार बढ़ा रहे हैं, लेकिन पहले से लगे 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता नहीं बढ़ा रहे हैं।
इस गांव में 120 से ज्यादा विद्युत कनेक्शन मौजद हैं। उपभोक्ता के अनुसार जब वे बिजली विभाग के अधिकारियों से 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की छमता 100 केवीए बढ़ाने पर चर्चा करते हैं तो विभाग द्वारा यही कहकर बार बार टाल दिया जाता है कि यहां से स्टीमेट बनाकर ऊपर भेज दिया गया है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
यह सिलसिला करीब तीन सालो से ग्रामीण उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है, ट्रांसफार्मर जलने पर उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हो जाते हैं। ग्रामीण ने जब भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल से यह बात बताई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में विधायक जी को लिखित रूप से पत्र दे दिया गया है, जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नमन गुप्ता, लकी यादव, रोहित गुप्ता, सतीश तिवारी, जगदीश मौर्या, शंकर गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, विनोद गुप्ता, बंशबहादुर यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, पंकज कुमार विश्वास, शैलेंद्र भारती आदि लोगो ने 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की छमता न बढ़ाने पर प्रदर्शन की चेतावानी दी।