जौनपुर : कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण में मिली अनियमितता
# एसडीएम ने जताई खासी नाराजगी
केराकत।
पंकज राय
तहलका 24×7
एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने मुफ्तीगंज विकासखण्ड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अहन का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र- छात्राओं से जानकारी लेने पर एमडीएम परोसने में अनियमितता पाई गई जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा बुधवार को मुफ्तीगंज विकासखण्ड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अहन का निरीक्षण करने पहुंच गयी।

निरीक्षण के दौरान वह कक्षा 3 की छात्रा प्रीती तथा दो और छात्रो से जब एमडीएम भोजन मिलने के बारे में पूछी तो उन लोगो ने बताया कि उसे आज भोजन नहीं दिया गया है। जिस पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे आज अपना बर्तन साथ लेकर नहीं आएं है। जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। तथा हिदायत दिया कि पुनः कभी ऐसी स्थिति मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बच्चो से सवांद करने के साथ उनसे कई प्रश्न भी किये तथा ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल करवाई। सही उत्तर देने वाले छात्र- छात्राओं को शाबाशी भी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्याक ने उन्हें विद्यालय के हैंडपम्प की रिबोर करवाने के संदर्भ में जानकारी दी। जिस पर एसडीएम ने बीडीओ मुफ्तीगंज को कॉल कर के विद्यालय के हैंडपम्प का जल्द से जल्द रिबोर करवाने के लिए निर्देश दिया।