जौनपुर : कट्टा लेकर घूम रहा मनबढ़ किशोर धराया
केराकत।
पंकज राय
तहलका 24×7
कट्टा लेकर घूम रहे एक मनबढ़ किशोर को गुरूवार की शाम मुफ्तीगंज पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह अपने हमराहियों हेड कांस्टेबल सुनील कुमार पाल और कांस्टेबल निक्कू चौधरी के साथ गुरूवार की शाम क्षेत्र के खड़हर डगरा की ओर गश्त पर थे। तिराहे पर एक किशोर पुलिस को देखकर छिपने लगा। आशंका वश चौकी प्रभारी ने उसे पास बुलाया तो वह भागने लगा। जिस पर साथी हमराहियों ने उसे दबोच लिया। उसने अपना नाम विशाल यादव बताया। वह केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊसरपुर दिल्ला का पुरा गांव का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का अवैध कट्टा और इसी का जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।