जौनपुर : कबाड़खाने में तब्दील हुआ उप जिलाधिकारी आवास
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
नियुक्ति के अनुरूप तहसील मुख्यालय स्थित सरकारी आवास पर रात्रि निवास न करके जिला मुख्यालय पर रात्रि निवास करने की शानो-शौकत के चलते केराकत कोतवाली स्थित उप जिलाधिकारी आवास कबाड़खाने में तब्दील होता जा रहा है इसी के साथ ही उपेक्षित और बंद पड़े कमरे कूड़ा डम्पिंग जोन में तब्दील होता जा रहा है।
सरकार द्वारा तहसील मुख्यालयों पर नियुक्त अधिकारियों के रात्रि निवास के लिए लाखों रुपए खर्च कर सभी सुविधायुक्त बंगलों का निर्माण किया गया है वहीं जिला मुख्यालय की शानो-शौकत और चकाचौंध में रहने में अपनी शान समझने वाले अधिकारी सरकारी धन को पानी की तरह बहा कर जिला मुख्यालयों पर निवास करने के नाम पर जमे हुए हैं आखिर सरकार कब चेतेगी और ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाने की ओर कब ध्यान देगी?
Feb 13, 2021