जौनपुर : कबाड़ी और मवेशी पालक की पिटाई कर बकरी व नकदी ले भागे चोर
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा दौलतपुर गांव में राजमार्ग के बगल संचालित कबाड़ के दुकानदार की रविवार की रात पिटाई कर आधा दर्जन चोरों ने उसकी जेब में रखा 12 हजार रूपया छीनकर भाग गए। जाते जाते चोर उसके बगल बंधी दो बकरियां भी खोलने लगे। विरोध करने पर बकरी पालक की भी चोरों ने पिटाई कर दोनों बकरियां उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना अंतर्गत रामपुर दुबायल गांव निवासी रवि गुप्ता उक्त गांव के राज मार्ग के बगल अपनी कबाड़ की दुकान चलाते हैं। वह अपनी दुकान का शटर आधा खोलकर भीतर सो रहा था। आधी रात को छह की संख्या में पहुंचे चोर कमरे में घुस गये। आहट पाकर रवि की नींद खुल गई। वह शोर मचाना चाहा तो चोर उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिये। आरोप है कि चोर उसकी जेब में रखा बारह हजार रूपये छीनकर भाग गए। जाते समय चोर बगल अर्जुन के घर खूंटे से बंधी बकरियां खोलने लगे। अर्जुन चोरों से भिड़ गया। चोरों की संख्या छह होने के कारण वह मुकाबला नहीं कर सका चोर उसकी भी पिटाई कर दोनों बकरियां बगल खड़ी पिकअप गाड़ी पर लाद फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन करायी जा रही है।