जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के बड़ागांव में शनिवार की रात अमारी जुलूस में लगी दुकान की लाइट सही करते समय विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
उक्त गांव निवासी शादाब (25) पुत्र इस्तखार गांव में आयोजित दो दिवसीय जुलूस अमारी में अंगूठी की दुकान लगाया था। युवक दुकान में बल्ब आदि लगा रहा था, इसी दौरान विद्युत प्रवावित तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी उक्त घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।