15.1 C
Delhi
Monday, November 17, 2025

जौनपुर : कानूनगो पर सरकारी जमीन कब्जा कराने का आरोप, घूस लेने का वीडियो वायरल

जौनपुर : कानूनगो पर सरकारी जमीन कब्जा कराने का आरोप, घूस लेने का वीडियो वायरल

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                    खुटहन थाने के सामने स्थित लगभग छः बिस्वा जमीन जिसकी कीमत करोंड़ो में आंकी जा रही है, को कुछ लोगों द्वारा पुलिस और राजस्व विभाग की मिली भगत से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन कब्जा कराने के एवज में एक राजस्व निरीक्षक द्वारा कथित घूस लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

आरोप है उक्त जमीन पर ही कब्जा दिलाने के एवज में कानूनगो मोटी रकम घूस के रूप में ले रहे है। उक्त जमीन पर इसके पूर्व भी कई बार निर्माण का प्रयास किया जा चुका था। लेकिन हर बार पुलिस उस जमीन को थाने के नाम होने की बात कहकर निर्माण रोक दिया था। बीते 8 फरवरी को एक बार फिर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह थाने की नहीं बल्कि पिलकिछा ग्राम पंचायत की जमीन है।

विचारणीय यह है कि यदि गांव की सरकारी जमीन है तो उस पर किस आधार पर निर्माण हो रहा है। यदि अवैध कब्जा हो रहा है तो इसे रोकने की जिम्मेदारी किसकी है। इस पर पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। निर्माण कर्ता की दबंगई के आगे ग्राम प्रधान या कोई नागरिक बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। दबी जुबान लोग बोल रहे है कि यह कार्य पुलिस, राजस्व विभाग और भू-माफिया के बीच लाखों की सेटिंग कर कराया जा रहा है। वीडियो वायरल होने से शक यकीन में बदल गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कहा तहसील में तैनात कानूनगो राजनारायण दुबे द्वारा घूस लेने का वीडियो का मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Feb 15, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अस्मा कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अस्मा कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन # 533 छात्राओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, डॉ. इरम फिरदोस ने दी...

More Articles Like This