जौनपुर : कार के धक्के युवक की दर्दनाक मौत
# सिर उठा पिता का साया, परिवार में कोहराम
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुरहुरी के पास शुक्रवार को सुबह दस बजे कार के धक्के से रमेश यादव निवासी बरबसपुर हुरहुरी 40 वर्ष उस समय घायल हो जब वे बाइक से केराकत जा रहे थे। उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान एक बजे मौत हो गयी। मृतक की पत्नी मीरा देवी व उसके बच्चों पर मुसीबतों पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के पास तीन बच्चियाँ सोनी यादव 15 वर्ष, खुशी यादव 12 वर्ष, रागिनी यादव 10 वर्ष एवं एक पुत्र भोरिक यादव 17 वर्ष है। मालूम हो कि मृतक ट्रक चालक की नौकरी करता था व अपना व अपने परिवार का किसी तरह भरण-पोषण करता था। रमेश यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
Mar 19, 2021