जौनपुर : किराना की दुकान से सत्तर हजार नकदी चोरी
# आक्रोशित बाजार वासियों ने किया चक्काजाम
# लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत पट्टीनरेंद्रपुर बाजार से बीस दिनों पूर्व किराना के सामानों से लदी पिकअप चोरी की घटना का अभी पर्दाफाश भी नहीं हो पाया था कि मंगलवार रात एक बार फिर से किराना की दुकान से सत्तर हजार नकदी चोरी करके चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। घटना से आक्रोशित बाजार वासियों ने बुधवार सुबह एक बार फिर धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम किया। बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह के समझाने पर किसी तरह लोग शान्त हुए।
बाजार के खुटहन मार्ग पर शुभम गुप्ता की किराना की दुकान है। रोजाना की भांति मंगलवार को भी वे दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात किसी समय चोर दुकान के पीछे से जर्जर दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए और सत्तर हजार नकदी व सिगरेट सहित कुछ छुटपुट सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब शुभम ने दुकान खोला तो टूटे हुए गल्ले तथा इधर उधर बिखरे पड़े सामानों को देखकर उसके होश उड़ गए। चोरी की घटना की बात जैसे ही बाजार में फैली लोग आक्रोशित हो गए तथा जुटकर पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। बताते चलें कि मंगलवार को ही बीस दिनों पूर्व खुटहन मार्ग से ही किराना के सामानों से लदी पिकअप चोरी की घटना में अभी तक पुलिस की नाकामी को लेकर बाजार वासियों ने चौराहे पर आजाद मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन किया था। जिसके चलते पहले से ही पुलिस दबाव में थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शान्त कराया और जल्द ही घटना के पर्दाफाश का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम समाप्त किया।