जौनपुर : किराने की दुकान से 45 हजार की चोरी
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के गोड़िला बाजार में बीती रात चोरों ने किराने की दूकान का ताला तोड़कर नगदी व मंहगे पार कर दिया। सोमवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी।
उक्त गांव निवासी रवींद्र नाथ गुप्ता पुत्र केशनाथ की घर से कुछ दूर बाजार में किराने की दूकान है। बीती रात चोरों ने दूकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे नगदी के अलावा मंहगे सामान तेल, साबुन व दूकान में रखे गैस सिलेंडर पार कर दिया। सुबह दूकान खोलने पहुंचा तो टूटा ताला देखकर दंग रह गया। भुक्तभोगी के मुताबिक घटना में 45 हजार रुपए से अधिक का नुकसान बताया जाता है।
Mar 15, 2021