जौनपुर : किसान आंदोलन के मद्देनजर स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में किसान यूनियनों और विपक्षी दलों के गुरुवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी, फायर ब्रिगेड, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव जवानों को साथ लेकर ट्रेनों का संचालन सुचारु बनाए रखने को लगातार रेलवे प्लेटफार्म रेलवे ट्रैक पर भ्रमणशील रहे।
Feb 18, 2021