जौनपुर : किसान के बेटे का अग्निवीर में हुआ चयन, परिजनों में हर्ष
# बड़ा भाई भी आर्मी में, कर रहा है देश की सेवा
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत बीरी समसुद्दीनपुर गांव निवासी एक किसान के बेटे ने भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप चयनित होकर बाजी मारी है। उनकी इस बड़ी सफलता पर स्वजनों में खुशी की लहर छा गयी। स्वजनों ने मुख मिष्ठान कराकर एक दूसरे को बधाई दी।

गांव निवासी किसान दयाशंकर यादव व सुनीता यादव के पुत्र अभिषेक यादव बचपन से ही मेधावी रहे है। उनका सपना था कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। अपने कठोर परिश्रम व दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत उन्होंने अग्निवीर परीक्षा पास कर सपने को साकार किया है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता, गुरुजन तथा क्षेत्रवासियों को दिया है। उनके बड़े भाई शशिकांत यादव पहले से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है। अभिषेक ने अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। किसान के बेटे की सफलता की सूचना सुन बधाई देने वालों का तांता लगा है।