जौनपुर : कैंसर पीड़ित युवक की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत सुतौली गांव में वर्षो से मुख कैंसर से ग्रसित युवक ने गुरूवार की रात दम तोड़ दिया। उसका अंतिम संस्कार गांव के गोमती नदी तट पर कर दिया गया। गांव निवासी लवटू निषाद (43) पुत्र स्व. छलकू वर्षो से इस रोग की जद में आ गया था। घर की माली हालत ठीक न हो पाने से उसका ढंग से उपचार नहीं कराया जा सका। जिसके चलते उसकी असामयिक मौत हो गई। उसकी मौत से पत्नी चमेला और दो नाबालिग पुत्र बेसहारा हो गए। बृद्ध हो चुकी माता धनराजी देवी का भी सहारा छिन गया। स्वजनो को पीड़ा है कि गरीबी के चलते उनका उपचार न करा पाने से अनहोनी हो गई।
Feb 05, 2021