जौनपुर : कोविड-19 के टीकाकरण में एपीटी जौनपुर ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
जलालपुर।
प्रियंका श्रीवास्तव
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत रेहटी गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को विद्युत चोरी निरोधक थाना जौनपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैक्सीन लगवाया।
विद्युत चोरी निरोधक थाना जौनपुर के थानाध्यक्ष गृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा कर जनपद को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि अगर आपके मोबाइल मेंं टीका लगवाने का संदेश आए तो टीका जरूर लगवाएं यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना टीकाकरण में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी महिला श्रीमती सुकमीन देवी, मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, शिवजी गुप्ता, आरक्षी दिलीप कुमार राय, अभिषेक पुरी मौजूद रहे।
Feb 11, 2021