जौनपुर : कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वालों को मेडिकल स्टोर से दवा लेने पर 10 फीसदी छूट- दिवाकर सिंह
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक केंद्रीय कार्यालय पर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को लेकर हुई। बैठक में महामंत्री दिवाकर सिंह ने अध्यक्ष शकील की सहमति से जनहित के लिए एक प्रस्ताव रखा कि जो कोई कोविड-19 वैक्सीन की डोज लिया हो और वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट को दिखाने पर उसे एक महीने तक उसे दवाओं पर 10% की छूट दी जाए। इस प्रस्ताव का उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति अनुमोदन किया। फुटकर दवा विक्रेताओं से अपील किया कि जनहित में लिए गए संस्था के इस निर्णय का पालन करें और वाक्सिनेटेड ग्राहकों को 10% छूट का लाभ दे।
Mar 15, 2021