जौनपुर : कौम की तरक्की शिक्षा पर ही निर्भर- वसीम अहमद
# मदरसा एजाजुल उलूम का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
शिक्षा से ही कौम की तरक्की सम्भव है छोटे बच्चों की तालीम में मदरसों की भूमिका महत्वपूर्ण है यह मदरसा नाम मात्र की फीस में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान कर रहा है उक्त बातें सोमवार को नगर के मदरसा एजाजुल उलूम परिसर में वार्षिक पुरस्कार वितरण को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा।
इसके पूर्व समारोह को डाक्टर नसीम अहमद, सपा नेता मोहम्मद असलम खां, मुजफ्फर हुसैन भोला, अब्दुर्रहीम बरकाती ने सबोधित किया। कार्यक्रम का आरम्भ तस्कीन फात्मा ने कुरआन की तेलावत करके किया। हबीबा बानो, शुमाएला बानो, सानिया बानो, फ़िज़ा बानो ने नातिया कलाम प्रस्तुत किया।
ज़िकरा बानो द्वारा प्रस्तुत नज़्म मां बाप की अज़मत ने खूब सराहना बटोरी। मदरसे के विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं कक्षा यूकेजी की ज़ैनब बानो प्रथम, आएशा बानो द्वितीय, उमरा बानो तृतीय कक्षा एक की आतेफा बानो प्रथम, ओसामा यजदानी द्वितीय, नुजहत फात्मा तृतीय कक्षा दो की नीलोफर प्रथम, मोहम्मद सादिक द्वितीय, तूबा बानो तृतीय कक्षा तीन की निकहत बानो प्रथम, उजाला बानो द्वितीय, फ़िज़ा बानो तृतीय कक्षा 4 की अंजुम बानो प्रथम, तस्कीन फात्मा द्वितीय, नशरह फात्मा तृतीय कक्षा 5 की उम्मे कुलसुम प्रथम, नेदा खातून द्वितीय, तहरीम बानो तृतीय को मेडल व ट्राफी देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी जलालुद्दीन बरकाती ने किया। मदरसे के नाज़िम सैय्यद ताहिर ने आगन्तुकों से शिक्षा के क्षेत्र में मदरसे के योगदान की चर्चा करते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मौलवी सेराज एवं सैय्यद तारिक ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद एजाज़ अहमद, गयासुद्दीन, इब्राहीम हबीबी, आफाक अहमद खां, मौलवी खालिद मिस्बाही, हाफिज ज़ुबैर, हाफिज शफीक कादरी आदि उपस्थित रहे।
Mar 22, 2021