जौनपुर : कौशल विकास के तहत श्रमिकों का कराया गया रजिस्ट्रेशन
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विकास खण्ड शाहगंज सोंधी सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कौशल विकास के तहत 100 दिन के लिए श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाजपा डॉ रामसूरत बिन्द व मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा रहे।
कौशल विकास के अंतर्गत रोजगार तथा श्रम विभाग के द्वारा 100 दिन के श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम रोजगार मुहैया करा रही है। सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है। इस मौके पर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Mar 24, 2021