जौनपुर : क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री ने निर्माणाधीन कार्यालय का किया निरीक्षण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री श्रीप्रकाश शुक्ला शुक्रवार की अपराह्न भाजपा जिला कार्यालय पर पहुँचे। जहाँ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा और पीयूष गुप्ता ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उसके उपरान्त उन्होंने भाजपा के निर्माणाधीन जिला कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने जिला भाजपा पदाधिकारियों से कार्यालय के उद्घाटन, इसके स्वरूप एवं अन्य कार्य योजनाओं पर चर्चा की। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी पीयूष वर्धन सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, जिला मंत्री राजू दादा, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, शुभम मौर्या आदि उपस्थित रहे।
Feb 05, 2021