जौनपुर : खड़े ट्रक में बाइक टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
क्षेत्र के बड़ा गांव के समीप खड़ी ट्रेलर में असंतुलित होकर बाइक टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीयों ने उक्त घायल युवक को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। नगर से सटे नटौली गांव निवासी विकास कुमार (22) पुत्र सुरेश कुमार बुधवार की देर रात करीब दस बजे अपनी बाइक से सराय मोहिद्दीनपुर बाजार से घर वापस लौट रहा था कि बड़ागांव पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रेलर में असंतुलित होकर बाइक टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Mar 25, 2021