34.1 C
Delhi
Sunday, June 22, 2025

जौनपुर : खाद्य तेलों का 3 बार से अधिक प्रयोग न करने एवं स्वच्छता के संबंध में किया जागरूक

जौनपुर : खाद्य तेलों का 3 बार से अधिक प्रयोग न करने एवं स्वच्छता के संबंध में किया जागरूक

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खाद्य पदार्थ दूध एवं खाद्य तेल में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा तत्निर्मित नियमावलियों के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सचल दल का गठन करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 02 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।


इसी क्रम में 08 फरवरी 2020 को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी। अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संतोष कुमार दूबे द्वारा खाद्य पदार्थ सरसो तेल का 01 नमूना, रघुनाथ प्रसाद पटेल द्वारा खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना, सूर्यमणि द्वारा खाद्य पदार्थ सरसो तेल का 01 नमूना एवं राजेश मौर्य द्वारा खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना के साथ कुल 04 नमूना जनहित में संग्रहीत कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित कर दिया गया है।

साथ ही खाद्य सचल दल द्वारा कुल 24 खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं मड़ियाहॅू कस्बा, फतेहगंज बाजार, बदलापुर पड़ाव, नईगंज, मल्हनी बाजार, भैंसा केराकत, सिंगरामऊ, धनियांमऊ, सुजानगंज, जौनपुर के कुल 09 अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से कुल 79 खाद्य कारोबारियों के साथ आम जनमानस के लोगों को रि-यूज्ड कुकिंग आयल के सम्बन्ध में खाद्य तेल को तीन बार से अधिक प्रयोग न करने एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।


उक्त कार्यवाही के साथ-साथ भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराये गये डोम-24 उपकरण से 08 फरवरी 2021 को धनियांमऊ, सिंगरामऊ बाजार एवं फत्तूपुर जौनपुर स्थित 03 खाद्य कारोबारियों के यहां प्रयुक्त किये जाने वाले खाद्य तेलों व अवशेष बचे खाद्य तेलों का परीक्षण किया गया जिनके जांच परिणाम सकारात्मक पाये गये।
Feb 08, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंत्री ने मृतक के परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस

मंत्री ने मृतक के परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस खेतासराय, जौनपुर।  अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7               नगर...

More Articles Like This