27.1 C
Delhi
Sunday, September 8, 2024

जौनपुर : खुशखबरी ! एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाएं भरपूर लाभ

जौनपुर : खुशखबरी ! एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाएं भरपूर लाभ

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अब विद्युत विभाग शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना लेकर आया है। जिसका लाभ लेते हुए बकायेदार उपभोक्ता अपने ऋण की अदायगी 31 मार्च तक कर सकें सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण (घरेलू निजी नलकूप) के जिन विद्युत उपभोक्ता अपने बकाए बिल का भुगतान जमा अभी तक नहीं कर पाएं हैं उनके लिए यह खुशखबरी है उन्हें बकाया जमा करने का मौका मिला है। तत्काल निर्धारित तिथि तक कार्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए भुगतान कर दे।

एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत एल०एम०वी०-1 घरेलू एवं एल०एम०वी०- 5 निजी नलकूप के बकायेदारों को 31 जनवरी 2021 के विद्युत बकाया पर सर चार्ज के रूप में लगाई गई धनराशि में 100% की छूट दी जाएगी। पंजीकरण कराने की तिथि 1 मार्च से प्रारंभ हो गया है जो 15 मार्च तक लागू रहेगा।

उपभोक्ता पंजीकरण संबंधित अधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी कार्यालय अथवा स्वयं भी उत्तर प्रदेश पा. का. लि. की वेबसाइट www.upenergy.in पर करा सकेंगे। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को उनके माह जनवरी 2021 तक के विद्युत बीजक में प्रदर्शित मूल धन राशि का 30% एवं 31 जनवरी 2021 उपरांत के वर्तमान देयों का एक साथ जमा करना होगा। बकाया धनराशि 31 मार्च तक अवश्य जमा करना होगा।

एकमुश्त समाधान में पंजीकरण के उपरांत शेष धनराशि का भुगतान 31 मार्च को अवश्य जमा करना होगा संपूर्ण धनराशि जमा किए जाने पर 31 मार्च तक के बकाए पर लगा विलंबित भुगतान अधिभार शत प्रतिशत समाप्त कर दिया जाएगा। 31 मार्च तक भुगतान नहीं करेंगे उनके द्वारा कराए गए पंजीकरण स्वता रद्द हो जाएगा तथा जमा धनराशि को बकाए में समायोजित करते हुए उसके बिल में पुनः अधिभार का निर्धारण कर दिया जाएगा। पूर्व में लागू की गई आसान किश्त योजना एल०एम०वी०-1 हेतु में पंजीकृत उपभोक्ता अपने निर्धारित किस्तों का भुगतान यथावत करते रहेंगे। उपरोक्त योजना के ऐसे उपभोक्ता जिनका पंजीकरण किन्हीं कारणों से निरस्त कर दिया गया है वह इस योजना में पंजीकरण हेतु अ‌र्ह होंगे।
Mar 04, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे 

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे  # कार्यक्रम में आए कलाकारों, दुकानदारों, महिलाओं और...

More Articles Like This