जौनपुर : खेतासराय में हना किड्स वियर का हुआ उद्घाटन
# समाजसेवी अबु हुजैफा शेख ने फीता काटकर कर किया दुकान का शुभारम्भ
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
कस्बा के मुख्य मार्ग पर स्थित मछली मार्किट के सामने गुरुवार की सुबह एक नई दुकान का समाजसेवी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। नई दुकान हना किड्स वियर के नाम से है। जहां पर बच्चों से सम्बन्धित रेडीमेंट्स सामान उचित दामों पर उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक समाजसेवी अबु हुजैफा ने मछली मार्किट के सामने दुकान का फीता काटकर उद्घाटन करते समय कहा कि बच्चों से सम्बंधित रेडीमेड गारमेन्ट्स को लेने के कहीं इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है। सीधे हना किड्स वियर की दुकान पर आसानी से उचित दामों में खरीददारी कर सकते है। आधुनिक समय को देखते हुए हर रेंज के सामान उपलब्ध है। एक बार सेवा का मौका अवश्य दे। आपके डिमांड के अनुसार आपको समान मिल जाएगा। दुकान के प्रोपराइटर फहीम खान आये हुए अथितियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुफ़्ती अहमद, शमीम, बाबर सिद्दीकी, मो फैसल, मोअज्जम खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Mar 04, 2021