जौनपुर : खेल मैदान का अपर आयकर आयुक्त ने किया निरीक्षण
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के मेढ़ा ग्राम पंचायत निवासी किसान सुबेदार सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह दिल्ली में अपर आयकर आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत स्थित खेल मैदान को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए जौनपुर मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तावित किए। सीडीओ उक्त प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उक्त कार्य करवाने के लिए बदलापुर खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किए।

इसके बाद सेकेट्ररी द्वारा खेल मैदान का सुन्दरी करण, बाउंड्री, अंदर रोड पर इंटर लॉकिंग, बेंच, फूल पत्ती से सुसज्जित करने, बच्चों के लिए खेल सामग्री व व्यायाम सामग्री तथा हाई मास्क लाइट का कार्य तेजी से करवाया जा रहा था। वहीं रविवार को उक्त दिल्ली के अपर आयकर आयुक्त प्रदीप सिंह अपने निवास स्थान मेढ़ा ग्राम पंचायत पहुंचे और सेक्रेट्ररी रणजीत सिंह व ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव तथा ठेकेदार गौरव सिंह के साथ उक्त निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण कर सराहना किए। इस मौके पर भाजपा नेता सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह, रोजगार सेवक ओम प्रकाश मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।