जौनपुर गणपति उत्सव में सम्मानित हुई बिट्टू और डाली किन्नर
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
जौनपुर में चल रहे गणपति उत्सव में समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम ने शुक्रवार को अतुल वेलफेयर ट्रस्ट की गुलाबी समिति के जिलाध्यक्ष बिट्टू किन्नर व सहयोगी डाली किन्नर को अंगवस्त्र व सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है।
आपको बता दें कि कस्बा खेतासराय की किन्नर बिट्टू व डाली समाज के मुख्य धारा में आकर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ अपनी भूमिका निभा रही है। जौनपुर में चल रहे गणपति उत्सव में सम्मानित होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताई की जौनपुर गणपति उत्सव में सम्मानित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। समाज में किताबों में समानता की बात भले ही की जा रही है लेकिन किन्नर को उस दृष्टि से नहीं देखा जाता है।
इस बात का अफसोस है। हालांकि सरकार मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है।उन्होंने बताया कि लोग समाज भरोसे चल रहे है, समाज के लिए कर रहे है तो हम लोग समाज के लिए क्यों न करें। इसीलिए समाज की मुख्य धारा में आकर सामाजिक, धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भूमिका निभाती हूँ, समाज के किसी भी जरूरत मंद के लिए मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। वहीं डाली किन्नर ने भी बताया कि सम्मान पाकर अभिभूत हूँ। यह मेरे लिए बड़ी बात है। समाज में अच्छा करने वालों को तारीफ और सम्मानित किया जाना चाहिए। जिससे काम के प्रति रुचि बढ़ती है।