जौनपुर : गन्ना पेराई करते समय मशीन की चपेट में आने से वृद्ध का हाथ कटा
शाहगंज।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
खुटहन थाना क्षेत्र के बीरी शमशुद्दीन पुर गांव निवासी श्रीराम राजभर 70 शनिवार की दोपहर घर पर गन्ने के रस पेराई का काम कर रहा था कि अचानक उसका हाथ मशीन में चले जाने से कट गया। परिजनों ने उक्त घायल वृद्ध को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया।
Mar 06, 2021