जौनपुर : गला घोंटकर की गई थी बालिका की हत्या, दम घुटने से मौत की पुष्टि
सरायख्वाजा।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में बृहस्पतिवार को बालिका की हुई मौत के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट से पता चला कि गला घोंटकर बालिका की हत्या की गई है। साथ ही जांच में पता चला है कि घटना का कारण कुछ निजी मामला है। हालांकि वह मामला कौन सा है यह पता नहीं चल सका। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आजमगढ़ जिले के सीधारी निवासी रागिनी (10) अपने ननिहाल में आई थी। जिस दिन शादी थी उसी रात में उसका अधजला शव मिला। बृहस्पतिवार की सुबह जब पुलिस पहुंची तो उसके गले में जूते का फीता लटका हुआ था। उस आधार पर हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने शुक्रवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया तो मौत के कारण का पता चला। सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। अभी तक की जांच में जानकारी मिली कि घटना का कारण कोई निजी मामला था। इसी के चलते हत्या हुई है।हालांकि निजी मामला कौन सा था इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए शादी समारोह में कैमरे की रिकॉर्डिंग का भी सहारा ले रही है। ताकि यह पता चल सके कि बेटी विवाह समारोह में कब तक थी। इंस्पेक्टर क्राइम एसके शुक्ला ने बताया कि घर में मिले साक्ष्य के आधार पर परिवार के कुछ सदस्य से पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि 10 वर्ष की बेटी को न्याय मिल सके।