जौनपुर : गांजा व चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप शनिवार की रात कोतवाली पुलिस ने युवक को एक किलो गांजा व चाकू के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
शनिवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप एक युवक गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह अपने हमराहियों के पहुंचे। जहां संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी के दौरान झोले में एक किलो गांजा व एक चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम नरेंद्र पुत्र श्याम बहादुर निवासी पुलसराय थाना पवई आजमगढ़ बताया। पुलिस ने युवक का चालन न्यायालय भेज दिया।
Mar 28, 2021