जौनपुर : “गीना देवी श्री सम्मान” से सौरभ गुप्ता सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता
# “गीना प्रकाशन हरियाणा के तत्वावधान में शोध के उत्कृष्ट शोधार्थियों को किया जाता है सम्मानित
शाहगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र के गोड़िला गांव निवासी शोधार्थी सौरभ कुमार गुप्ता को ‘बहाल शोध मंजूषा पत्रिका शोधार्थी विशेषांक 2020’ में रचनात्मक सहयोग के लिए “गीना देवी शोध श्री सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सौरभ गुप्ता ने समस्त विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को प्रेरणा प्रदान देते हुए कहा कि मेहनत एवं प्रयास से बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है। सम्मानित होने की खबर मिलते ही सौरभ गुप्ता के ईष्ट मित्रों व शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी शुभकामना देने वालों का तांता लगा रहा।
Mar 01, 2021