जौनपुर : गोड़िला गांव में पधारे गजानन, हुए भजन कीर्तन
# मुंबई शहर की तरह गोड़िला गांव में भी पहली बार धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी उत्सव
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
चौकी क्षेत्र के गोड़िला गांव में पहली बार मुंबई की तरह गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुंबई में रहने वाले डॉ सुनील विश्वकर्मा ने अबकी बार गणेश चतुर्थी उत्सव अपने गांव में मनाने का संकल्प लिया था जिसमें उन्होंने मुंबई से आते समय गणेश जी की मूर्ति शहर से खरीदकर गांव में लाकर स्थापित किया।
पुजारी रामअजोर विश्वकर्मा ने गणेश जी की मूर्ति को बहुत ही मनभाव से सजाया व उन्हे छप्पन भोग लगाया। सायंकाल में भजन कीर्तन करने आस पड़ोस के गावों से उमड़े श्रद्धालुओ ने गणेश चतुर्थी पर गणपति भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सुनील विश्वकर्मा, सनी विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, रामाजोर विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, मिठाईलाल विश्वकर्मा, रामगणेश विश्वकर्मा, नितेश विश्वकर्मा, उमाकान्त विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा, तृषा विश्वकर्मा, रोहित गुप्ता, अनूप जायसवाल, संदीप जायसवाल, शिवा शर्मा, जोगेंद्र माली, संजय चौहान, संतोष पाण्डेय, आदि भक्त उपस्थित रहें।