जौनपुर : घरघंटी आटा चक्की और स्टेब्लाइजर उठा ले गये चोर
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्यूबवैल के कमरे की कुण्डी तोड़ भीतर रखी घरघंटी आटाचक्की और सात केवीए का स्टेब्लाइजर पार कर दिया। जिसकी जानकारी सुबह होने पर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दिया है। गांव निवासी रीता देवी पत्नी हीरालाल यादव का घर के बगल खेत में ट्यूबवैल लगा हुआ है। वहीं उन्होंने छोटी आटा चक्की भी लगा रखी है। जिसे रात में चोरों ने पार कर दिया दोनों की कीमत तीस हजार से अधिक बताई जाती है।
Feb 08, 2021