जौनपुर : घर के बाहर खड़ी हुई बोलेरो हुई गायब
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
हौसला बुलंद चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो को पार कर कोतवाली पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है। भुक्तभोगी को बोलेरो चोरी की जानकारी शनिवार की तड़के हुई। भुक्तभोगी ने बोलेरो चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुल्लाटोला मोहल्ला निवासी खुशनसीब अहमद अपने आवास के निकट अपनी बैकरी के बाहर सिल्वर कलर की बोलेरो संख्या UP 62 AC 0175 को नित्य की भांति खड़ा कर घर चला गया। शुक्रवार की रात 2 बजे आखरी बार उसने गाड़ी देखा था लेकिन शनिवार की सुबह उठे तो गाड़ी उक्त स्थान पर नहीं थी जिसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही। भुक्तभोगी ने की कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Feb 06, 2021