जौनपुर : घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी धराया
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सोमवार की रात पड़ोसी गांव के युवक ने युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ किया। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पिटाई करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सोमवार की रात 11 बजे एक युवती घर में सो रही थी। पड़ोसी गांव रफीपुर निवासी दिनेश पुत्र मातवर घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने युवती से मारपीट शुरु कर दिया। युवती ने शोर मचाया तो स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की जमकर पिटाई करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
Mar 23, 2021