जौनपुर : घर से बाजार गया किशोर लापता, परिजन हलकान
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा गांव निवासी किशोर गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। स्वजन देर रात तक तलाश के बाद थाने पर तहरीर दिए है। गांव निवासी कुंदन (15) पुत्र छनकू गुरुवार को खुटहन बाजार आया था। जहां से देर रात तक वापस घर न पहुंचने पर स्वजन परेशान हो गये। आस पास तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता न चलने से परेशान उसके पिता ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर थाने में तहरीर दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Feb 12, 2021