जौनपुर : चंदवक बाजार का किया जाएगा सौन्दर्यीकरण- रामदरश चौधरी
चंदवक।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
स्थानीय विकास खण्ड के चंदवक बाजार का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा उक्त जानकारी शुक्रवार को चंदवक बाजार का जायजा लेने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी राम दरश चौधिरी के वाराणसी-गाजीपुर रोड व पुरानी बाजार के निरिक्षण के दौरान पता चली।
निरिक्षण के दौरान जेई और अन्य अधिकारियों ने पूरे बाजार के उचित जगहों का मुआयना किया तथा सोलर लाइट, शौचालय, इंटरलॉकिंग, ऑटो स्टैंड, कूड़ा दान, सीसी टीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट के लिए उचित जगहों पर बाजार के सम्मानित लोगों से विचार विमर्श किया। इस अवसर पर मिथिलेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी, महेंद्र प्रताप, ज्योति प्रकाश एडीओ पंचायत, प्रधान पति चंद्रिका यादव, ग्राम रोजगार सेवक अनिल सोनकर, भाजपा युवा मोर्चा डोभी मंडल कमलेश गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, अध्यापक विनोद कुमार सिंह समेत तमाम बाजारवासी मौजूद रहे।
Feb 13, 2021