जौनपुर : चार वांछित वारंटियों को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय पुलिस ने चार वांछित वारंटियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष खेतासराय के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने चार वांछित वारंटियों चिखुरी पुत्र बंतू निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय, धर्मेंद्र यादव पुत्र श्यामदेव यादव, श्यामदेव पुत्र अक्षवर निवासी गण नदौली थाना खेतासराय एंव छेदीलाल सोनकर पुत्र शिवराज सोनकर निवासी मानीकलां थाना खेतासराय को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।