जौनपुर : चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ नकदी गायब करने का आरोप
# पुलिस ने घटना को बताया संदिग्ध
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के अमरेथुआ गांव में जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ और नगदी गायब करने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध बताते हुए मामले को चुनावी रंजिश से जुड़ी मारपीट का मामला बता रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमरेथुआ गांव में प्रदीप राजभर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे चन्द्रशेखर राजभर ने आरोप लगाया है कि उनके चुनाव कार्यालय से बीती रात गांव के दो युवकों ने 67हजार रूपये और कार में रखा 24हजार रुपए गायब कर दिए और कार्यालय बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ किया। वहीं इस बारे में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने नगदी गायब होने की घटना को संदिग्ध बताया और कहा मामला चुनावी रंजिश से जुड़ी मारपीट का है। मामले में सम्बंधित पक्षों के खिलाफ शान्ति भंग की आशंका में कारवाई की जा रही है चुनाव प्रभावित करने वालों अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
Mar 30, 2021