जौनपुर : चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई लगेगा रासुका- मनीष वर्मा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन सक्रिय मोड पर आ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सभी संवेदनशील एंव अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की बेहद पैनी नजर रहेगी। चुनाव में अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 3592960 है। वहीं कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1798 है। सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 691 है जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 523 है अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 358 है। अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की संख्या 226 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 5106 हैं। 1740 ग्राम प्रधान, 21729 ग्राम पंचायत वार्ड, 2027 क्षेत्र पंचायत वार्ड, 83 जिला पंचायत वार्ड, 21 मतगणना स्थल के लिए 26 जोनल मजिस्ट्रेट, 183 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 24 निर्वाचन अधिकारी, 251 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
Mar 26, 2021