जौनपुर : चुनाव विश्वास का करे, चुनाव विकास का करे- भुट्टो
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 365 विधानसभा शाहगंज से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार परवेज आलम भुट्टो जनसम्पर्क के दौरान आम जनमानस से अपील कर रहे हैं कि चुनाव विश्वास का करे, चुनाव विकास का करें। तभी क्षेत्र का उत्थान सम्भव है। आप सभी को जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सकारात्मक सोच के साथ अपना मतदान करना है जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सके।
श्री भुट्टो ने क्षेत्र के भादी, नटौली, ताखा तिसौली आदि गांवों में जन सम्पर्क के दौरान कहा कि चुनाव अपने भविष्य को सुदृढ़ करने के कीजिए न कि विधायक को सुदृढ़ करने के लिए कीजिए। दो दशक से विधायक के कार्यकाल का आंकलन कीजिए कि वास्तव में जनपद की सबसे सशक्त तहसील की दशा क्या हो गयी। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दुर्व्यवस्थाओं की मकड़जाल में है। अब शाहगंज की जनता बदलाव के मूड में है। क्योंकि वर्तमान विधायक ने विकास किया है तो सिर्फ विधायक के घर-परिवार, भाई भतीजों का.. इसलिए अपने भविष्य के सुंदर निर्माण के लिए चुनाव विश्वास का करे और चुनाव विकास का करें।