जौनपुर : चोरी कर सामान ले जाते समय चोरों से भिड़ गई महिला
जफराबाद।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में एक घर में छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने शनिवार रात सवा लाख के आभूषण व 35 हजार नकदी चोरी कर ली। इस दौरान घर की बहू की नींद खुली तो वह चोरों से भिड़ गई लेकिन बहू-बेटे को पीट कर बदमाश गहने व सामान से भरे बाक्स लेकर भाग निकले।

जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में भगेलू पाल का घर है। रात में छत के रास्ते चार बदमाश घुस गए। कमरे में रखे दो बक्से का ताला तोड़कर गहना निकालने का प्रयास कर रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर भगेलू पाल की बहू माधुरी उठ गई। वह अपने पति श्याम कुमार को जगाते हुए और शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ गई, हालांकि बदमाश दंपती को मारपीट कर गहने व सामान से भरा बक्सा लेकर घर के मुख्य द्वार से ही अंधेरे का फायदा उठाकर पत्थरबाजी करते हुए फरार हो गए। तड़के सुबह भगेलू पाल के घर से एक किमी दूर सरैयां गांव के खेत में दो बक्से बरामद हुए। सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल व 35 हजार रुपये बदमाश ले गए हैं।

सूचना पर जफराबाद थाने के उप निरीक्षक धनुषधारी पांडेय ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। श्याम कुमार पाल ने बताया कि चोरी हुए गहनों की कीमत करीब सवा लाख होगी।थाना प्रभारी जफराबाद किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लेगी।